सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनाँक 16/07/2024 को उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा अपने आवासीय परिसर एवं पुलिस कार्यालय में फल एवं छायादार पौधे लगाए गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर पुलिस लाईन द्वारा रौली ग्वाड में व थाना/चौकियों, फायर स्टेशन परिसर, कोतवाली श्री बद्रीनाथ व दूरस्थ सीजनल चौकी घांघरिया, मलारी में वृहद स्तर पर बाँज, सुरई, रीठा, देवदार, माल्टा, नींबू, अमरुद, सन्तरा, आड़ू, खुमानी, आँवला, काफल आदि के वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है। पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित रखने के लिये अमूल्य धरोहर है। सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक-एक वृक्ष की देखभाल करते हुए लगाए गए वृक्षों की उचित देखरेख करने के भी निर्देश दिए गए।