सम्पादक :- दीपक मदान
यातायात के नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चमोली पुलिस द्वारा जनपद में लगातार सघन अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.07.24 को थाना थराली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-11-A-7788 (Wagon R) के शीशों पर काली फिल्म लगी पायी गयी। थानाध्यक्ष थराली उ0नि0 पंकज कुमार द्वारा वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन चालक प्रेम सिंह, निवासी फल्दिया, थराली के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए, यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।