December 24, 2024 12:59 am

December 24, 2024 12:59 am

पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष बने मधुरेश प्रियदर्शी।

सम्पादक :- दीपक मदान

देश स्तर पर कार्यरत प्रमुख मीडिया संगठन पत्रकार प्रेस परिषद् ने मधुरेश प्रियदर्शी को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वालें हैं और वे विगत कई वर्षों से पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। पत्रकार प्रेस परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्णदेव के निर्देश एवं संगठन के नेशनल चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद के अनुशंसा पर केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी सत्यप्रकाश ने इस आशय का पत्र जारी किया है. इसके अलावे गया के वरीय पत्रकार समीर कुमार सरकार को संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. पत्रकार प्रेस परिषद् के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय की ओर से जारी पत्र की प्रतिलिपि बिहार के पुलिस महानिदेशक एवं सूचना विभाग के निदेशक को भी भेजी गई है. प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के मनोनयन के साथ ही परिषद् के चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद ने उम्मीद जताई है कि अब बिहार में संगठन को मजबूत करने के साथ ही मीडियाकर्मियों की हितों की रक्षा को लेकर समय-समय पर होने वाले आंदोलनों को गति मिलेगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *