सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 22.07.2024 को वादी द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर सूचना दी कि उनकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है व काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। प्रकरण महिला संबंधी होने के कारण कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए युवती की तलाश हेतु जनपद के समस्त थानों को सूचित किया गया। जिसके पश्चात सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत युवती की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए होटल/ढाबों व वाहनों की चैकिंग करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। चमोली पुलिस की तत्परता एंव अथक प्रयासों से उक्त युवती को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा चौकी हेलंग क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही के लिए युवती के परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
पुलिस टीम-
1. आरक्षी विनोद शाह
2. आरक्षी हरीश कांडपाल
3. महिला आरक्षी सुनीता
4. रिक्रूट आरक्षी गौरव