सम्पादक :- दीपक मदान
कल दिनांक 25 जुलाई 2024 को नहर पुल मंगलौर के पास फलाईओवर के नीचे लगी दुकान के दुकानदारों द्वारा पुलिस सहायता केंद्र पर आकर बताया गया कि कुछ कावड़िया नहर में नहा रहे हैं तथा गंगनहर में तेज बहाव और गहराई के कारण कभी भी किसी भी प्रकार की जन हानि हो सकती है। विगत वर्षों में कावड़ मेला के दौरान एक कावड़िया नहर में डूब जाने से शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सभी कावड़ियाओं को शालीनता पूर्वक समझा बूझाकर नहर से हटाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना करवाया गया। साथ ही ओवर ब्रिज के नीचे स्थित दुकानों के संचालकों को सचेत करते हुए हिदायत दी गई कि व्यक्तिगत तौर पर कावड़ियों को नहर में नहाने से रोकें तथा उनके न मानने अथवा कोई खतरा दिखने पर तत्काल पुलिस सहायता केंद्र पर सूचना दें। पुलिस टीम द्वारा भी उक्त स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए समय-समय पर चेक किया जा रहा है।