सम्पादक :- दीपक मदान
आज समाज सेवी व हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व प्रत्याशी नरेश शर्मा ने रोज़ एक पेड़ लगाने की पहल की है नरेश शर्मा ने बताया की यह अभीयान साल भर चलेगा उन्होंने बताया कि रोज़ एक पेड़ लगाने का मक़सद पहले दिन से लगाये गये पेड़ो की देखभाल है नरेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से विकास ने नाम पर लगातार पेड़ो को काटा जा रहा है बहुत चिंताजनक है पेड़ कम होने के ऑक्सीजन की मात्रा हो कम हो रही इसी को ध्यान में रखकर छोटी सी पहल की है उन्होंने कहा कि ज़्यादातर नीम,पीपल,तून, बेल के पेड़ लगाये जा रहे उन्होंने कहा मुझे इस अभियान में सभी अधिकारी,समाजसेवी,पत्रकार बंधुओं का सहयोग मिल रहा है।