सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 26.07.2024 को समय करीब 14.00 बजे हरिद्वार से जल लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे कांवड़ियों को भगवानपुर गागलहेडी रोड पर सिकंदरपुर के पास पीछे से मोटर साइकिल चालक द्वारा लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी जिससे एक कांवड़िया सुखविंदर पुत्र शशि कुमार निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष चोटिल हो गया। मौके पर कांवड़ियों की भीड़ उग्र होने व मोटर साइकिल चालक के साथ मारपीट पर उतारू होने की सूचना पर प्रभारी चौकी काली नदी हमराह के साथ मौके पर पहुंचे और सूझबूझ से कांवड़ियों को समझा कर चालक को कावड़ियों के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। चोटिल कांवड़िए को अपने वाहन से चौकी काली नदी पर लाकर अपने स्तर से प्राथमिक उपचार देकर व चोटिल व अन्य कांवड़ियों को जूस आदि वितरित कर उनके गंतव्य हेतु सकुशल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा तुरंत सुझबुझ का परिचय देकर संभावित बड़ी घटना होने से रोका गया। जिसकी क्षेत्रीय जनता व कांवड़ियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।