सम्पादक :- दीपक मदान
आमजनमानस को साइबर अपराधों एंव नए कानूनों के प्रति जागरूक करने हेतु चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता अभियान के तहत साइबर सेल चमोली द्वारा आज दिनांक 26.07.24 को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में साइबर अपराधों एंव नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 ध्वजवीर पंवार द्वारा उपस्थित बी0एड0 के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को नए कानूनों में हुए संशोधन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा जोडे गए नए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गयी। आरक्षी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की साइबर अपराधी वर्तमान समय में AI, Deepfake व वॉयस क्लोनिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है। इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराधियों की पकड़ आज हमारे घरों तक हो गयी है, इसलिए इंटरनेट व सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किसी भी अन्जान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें, साइबर अपराधों से बचने के लिए उनके प्रति जागरूक होने तथा साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 की जानकारी देते हुए साइबर जागरुकता से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गए। इस दौरान के प्राचार्य डॉ0 कुलदीप नेगी, डॉ0 स्वाति नेगी, हे0कॉ0 अंकित पोखरियाल व आरक्षी रविकान्त मौजूद रहे।