सम्पादक :- दीपक मदान
बीती रात करीब 12 :30 बजे नगला इमरती के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई जिसमे एक भोला कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटनास्थल के पास ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक वालंटियर सचिन व अनिल कुमार भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे और कावड़िये को साइड में लेटाया। ट्रैफिक वालंटियर सचिन द्वारा खून के बहाव को रोकने के लिए गमचे का प्रयोग किया गया और विलंब ना करते हुए वालंटियर अनिल कुमार द्वारा 108 नंबर पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के पहुंचने पर ट्रैफिक वालंटियरस ने साथी कावड़ियों के साथ मिलकर घायल कावड़िये को उपचार के लिए रवाना किया।