December 24, 2024 12:27 am

December 24, 2024 12:27 am

विपिन गुप्ता ने वार्ड में किए जनहित के अनेकों कार्य।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24 वेब चैनल एवं राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका वी0डी0 टाइम न्यूज़ साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं रिपोर्टर वार्ड नंबर 38 के सक्रिय कार्यकर्ता एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर अध्यक्ष विपिन गुप्ता से मिला।

 

वार्ड नंबर 38 में शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सभासद ना होते हुए भी सभी वार्ड के सभासद से ऊपर वार्ड के निवासियों के दिलों में जगह बनाकर सबके लिए मिसाल कायम की है।

जैसे, वार्ड में टूटे हुए चैंबर को नया लगवाना शिविर का कार्य वार्ड की टूटी सड़कों की मरम्मत नाले नालियों की साफ सफाई बिजली पानी आदि। हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24 चैनल से बातचीत के दौरान विपिन गुप्ता ने बताया वार्ड की छोटी बड़ी समस्या मेरी समस्या है।स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है बल्कि घर के आसपास भी साफ सफाई भी जरूरी है। प्रतिदिन घर के आसपास सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलेंगी । क्योंकि गंदगी के कारण ही बीमारियां फैलती हैं। हफ्ते में एक दिन सभी महिलाएं पुरुष को अपने वार्ड की साफ सफाई करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *