सम्पादक :- दीपक मदान
स्थानीय लोगों/सीसीटीवी कैमरे माध्यम से लक्सर पुलिस पहुची चोर के गिरेवाहन तक दिनांक 28.07.2024 को वादी अमित S/O जग्गन निवासी भुरनी खतीरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 27/07/2024 की रात्री में अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल को चोरी करने के सम्बन्ध में थाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में तत्काल SHO लक्सर अभियुक्त की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर चन्द घंटो में ही दौराने चैकिग लक्सर क्षेत्र के सोनाली नदी के पास से दौराने चैंकिंग सन्दीप नाम के एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया । जो आज पुनःथाना क्षेत्र में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान उक्त मोटर साईकिल से किसी वारदाद को अंजाम देने के फिराक में था ।
नाम पता आरोपी
संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी गदरजुड्डा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
मो0सा0 TVS STAR CITY रंग काला
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 दीपक चौधरी
2-कांनि0 अरविन्द चन्देल
3-कांनि0 जगत सिह
4-कांनि0 नरेश सिह
5-कांनि0 जितेन्द्र नेगी