January 9, 2025 8:29 am

January 9, 2025 8:29 am

BREAKIN NEWS : मां मनसा देवी का शक्तिपीठ मंदिर, यात्रा करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें?

हरिद्वार । मां मनसा देवी का शक्तिपीठ मंदिर, यात्रा करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें?

SPO व ट्रैफिक वॉलिंटियर नवीन शर्मा ने बताया सावन के महीने में मनसा देवी मंदिर खुलने एवं कपाट बंद होने का समय


प्रातः 5:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते है एवं आरती के बाद पूरे दिन दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं. रात्रि 8:00 बजे कपाट बंद हो जाते हैं।

आपको बता दें। मौसम के अनुसार मंदिर खुलने और बंद होने का समय बदलता रहता है. SPO नवीन शर्मा ने सभी शिव भक्त कावड़ियों से हाथ जोड़कर विनती की रात्रि में कपाट बंद होने के बाद दर्शन ना करें ।क्योंकि रात्रि में जंगली जानवरों का खतरा रहता है।

मनसा देवी मंदिर में पूजा का समय?

प्रातः 5:00 बजे

बाहर से आने वाले यात्री कैसे पहुंचे मनसा देवी मंदिर?

SPO नवीन शर्मा ने बताया हरिद्वार रेलवे ।स्टेशन से मनसा देवी मंदिर सिर्फ तीन किलोमीटर दूर है मनसा देवी पैदल जाने का मार्ग पुण्य कमाने का मार्ग है। रामप्रसाद गली अप्पर रोड पैदल सीoडीo वाला मार्ग हरिद्वार।

हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24 वेब पोर्टल एवं वीo डीo टाइम्स राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका साप्ताहिक समाचार पत्र

संपर्क सूत्र #9045 53 2571

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *