सम्पादक :- दीपक मदान
रायपुर छत्तीसगढ़ से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालु मोहनिस पुष्पकार द्वारा दिनांक 22.07.24 को कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी कि उनका i-Phone 15 जिसकी कीमत लगभग 80,000/- रुपए थी चोरी हो गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त सूचना सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम को उपलब्ध करायी गयी। सर्विलांस सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लोकेशन के आधार पर उक्त फोन को श्री बद्रीनाथ धाम से बरामद किया गया। बरामदगी के पश्चात दिनांक 24/07/2024 को थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ नवनीत भंडारी द्वारा उक्त फोन को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया व आज दिनांक 02/08/2024 को यह फोन मोहनिस को मिलने के बाद उनके द्वारा वीडियो के माध्यम से चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद दिया गया व श्रद्धालु ने बताया कि वह बहुत चिंतित थे जब उनका फोन खो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी चिंता को दूर कर दिया।
इस घटना ने न केवल श्रद्धालु को राहत दी, बल्कि समाज में पुलिस की संवेदनशीलता और नागरिकों के प्रति उनके समर्पण को भी उजागर किया। पुलिस ने न केवल श्रद्धालु का फोन लौटाया, बल्कि उनकी सुरक्षा और सहायता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी साबित की। इस प्रकार की घटनाएँ समाज में विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देती हैं, जिससे सभी नागरिकों को सुरक्षा का अनुभव होता है। इस घटना ने यह भी दिखाया कि पुलिस नागरिकों के प्रति कितनी संवेदनशील है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 नवनीत भंडारी (थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ)
2- हे0कां0 लक्ष्मण नेगी ( कोतवाली चमोली)
3- कां0 चन्दन नागरकोटी (कोतवाली श्री बद्रीनाथ)
4- कां0 नरेश ( कोतवाली श्री बद्रीनाथ)
5- कां0 राजेन्द्र रावत ( सर्विलांस सेल)