सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 08-08-2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में संकुल स्तरीय छात्रों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे संकुल से 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल तथा योशिता(क्रीड़ा प्रमुख आचार्या मायापुर), विद्यालय की क्रीड़ा प्रमुख आचार्या नीलम पाल ने सामुहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया। सभी प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि टीमवर्क किसी भी खेल या गेम का एक बड़ा हिस्सा है। ऐसी गतिविधियाँ आपको अपने टीमवर्क कौशल को निखारने में मदद करती हैं और आपको सिखाती हैं कि अपने टीम के सदस्यों के साथ उचित कार्य संबंध और समन्वय कैसे विकसित करें। जब बात आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की आती है तो खेल और गेम के कई फ़ायदे हैं। यह आपके शरीर को आकार देने और आपके दिमाग को आलस्य और थकान से छुटकारा दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आपको पूरे दिन सक्रिय रहने में मदद करता है। आज हर शिक्षा प्रणाली में खेलकूद को उनके दैनिक जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया गया है। वे छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि इससे छात्रों में सीखने की भावना भी बढ़ती है। कुछ बच्चे पेशेवर खिलाड़ी बनकर खेल श्रेणी में अपना करियर और जीवन पथ चुनने का भी फैसला करते हैं। आज छात्रों की खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं संपन्न होगी जो भी टीम इन खेलों में प्रथम आएगी वह आगे प्रांत में जाकर प्रतिभाग करेंगी।आज खो खो under 17 प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रानीपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान ढालवाला की टीम ने प्राप्त किया।खो खो under 14 में रानीपुर की टीम दे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आवास विकास ऋषिकेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।