December 23, 2024 8:41 am

December 23, 2024 8:41 am

बांग्लादेश में हिंदुओं एवं हिंदू मंदिरों की सुरक्षा को कड़े कदम उठाए केंद्र सरकार – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में लोकनाथ घाट पर सामाजिक जनप्रतिंधियो ने मां गंगा से प्रार्थना कर विश्व शांति की कामना की। बांग्ला देश की घटना को मानवता की हत्या बताते हुए मोदी सरकार से संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ बातचीत कर जल्द से जल्द हिंदुओ की सुरक्षा को कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने इस अवसर पर गंगा मां से प्रार्थना करते हुए विश्व में शांति अमन की कामना की एवं विश्व के नागरिकों से मिलजुकर रह कर हर किसी का सम्मान करने की अपील की । सेठी ने कहा कि बांग्ला देश की घटना आराजक तत्वों द्वारा फैलाई गई जिससे राष्ट्र में कही न कही मानवता शर्मशार होने के साथ साथ मानवता की हत्या हुई है और अब जिस प्रकार हिंदू मंदिरों और हिंदुओ को प्रताड़ित करने के वीडियो वहा से आ रहे है वो करोड़ो हिंदुओ की भावनाओ को आहत करने वाले हैं जिस पर केंद्र सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। ऐसे आराजक तत्वों को गंगा मैया सद्बुद्धि दे इसी कामना हम सभी करते है।समाजसेवी अनिरुद्ध भाटी एवं पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा एवं अनिल मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार को इस गंभीर विषय पर संयुक्त राष्ट्र संघ से वार्ता कर कड़े कदम उठाने चाहिए वहा रह रहे हिंदुओ की एवं हिंदू मंदिरों की सुरक्षा को कुछ प्रभावी कदम उठाए जाने की जल्द से जल्द आवश्यकता है हम सभी चाहते है कि पूरे विश्व में शांति और भाईचारे के साथ सब मिलजुलकर रहे लेकिन हिंदुओ के साथ इस प्रकार की घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली है जिसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। समाजसेवी तरुण नैयर एवं आकाश भाटी ने कहा कि ये स्तिथि किसी भी देश के लिए अच्छी नहीं इस घटना से मानवता शर्मशार हुई है छोटे छोटे बच्चो को आराजकता का सामना करना पड़ा इससे देश की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के साथ साथ करोड़ो लोगो को झकझोर कर रख दिया। मां गंगा सभी को सकुशल रखे यही हमारी कामना है विनीत जोली ,दीपांशु विद्यार्थी एवं प्रमोद गिरी ने कहा कि वहा रह रहे हिंदुओ के लिए हम सभी सकुशल होने की प्रार्थना मां गंगा से करते है और विश्व शांति की कामना मां गंगा से करते हुए मोदी जी से उनकी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग करते है। जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से वार्ता कर जल्द से जल्द हल निकाला जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश पूरी, अमित जैन,विकल राठी, भूदेव शर्मा, मानदाता गिरी, प्रमोद पाल, सुभाष ठक्कर, नीरज पाल, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे,विनेश शर्मा, कालीचरण परीडा, पंकज शर्मा, गिरीश कुमार, बंटी प्रकाश, देवेश ममगाई, धीरज कुमार, सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *