December 23, 2024 5:23 pm

December 23, 2024 5:23 pm

मानसिक रूप से कमजोर व बोलने में असमर्थ वृद्ध महिला की मदद कर चमोली पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

 

दिनांक 08.08.2024 की रात्रि को श्री बद्रीनाथ धाम में चीता गश्त ड्यूटी में नियुक्त रिक्रूट आरक्षी रोहित, अभिषेक एवं आदर्श को रात्रि करीब 01:00 बजे, 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला जो कि मानसिक रूप से कमजोर व बोलने में असमर्थ थी, बद्रीनाथ क्षेत्र में घूमती हुई मिली, रात्रि के समय हो रही बारिश व ठंड में पुलिस कर्मियों द्वारा मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए वृद्ध महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी।

चमोली पुलिस के जवानों द्वारा किया गया यह कार्य मानव समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे समाज में एक-दूसरे की मदद की जा सकती है। ऐसे कार्यों से हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि हमें भी अपने आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए, खासकर जब वे कठिनाइयों का सामना कर रहे हों। मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। ऐसे कार्यों से समाज में एकता और सहानुभूति को बढ़ावा मिलता है। यह घटना हमें सदैव एक-दूसरे की मदद करने तथा मानवता का असली अर्थ बताती है साथ ही यह भी सिखाती है कि हमें सदैव एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *