सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 9अगस्त 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में आओ करके सीखे विषय पर विद्यालय स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी कक्षा 6 से कक्षा 12 के बाल वर्ग, किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के मॉडल बनाये गए गति पर आधारित प्रदर्श, कृषि तकनीकी पर आधारित प्रदर्श, जैव प्रक्रम पर आधारित प्रदर्श, वायु प्रदूषण के नियंत्रण पर आधारित प्रदर्श, विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित प्रदर्श, नैनों तकनीकी पर आधारित प्रदर्श, विद्युत रसायन पर आधारित प्रदर्श, संवेदकों पर आधारित प्रदर्श, नवाचारित प्रदर्श आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम0आर0शर्मा(पूर्व प्रवक्ता भौतिक विज्ञान), डॉ महेश चंद काला(पूर्व प्रवक्ता रसायन विज्ञान) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया। डॉ महेश चंद कला ने कहा कि विज्ञान मेला छात्रों के वैज्ञानिक सोच में वृद्धि करता है वैज्ञानिक पद्धति के प्रति रुचि को बढ़ा देता है प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंतवाल ने कहा विज्ञान मेला रुचिकर व शैक्षणिक कार्यक्रम है जो छात्रों की रचनात्मक व प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में देवेश, राधिका गोयल, सोनिया एम0 आर0शर्मा तथा महेश चंद काला थे। विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।सभी विद्यार्थियों को कक्षा अनुसार मॉडल के विषय दिए गए थे। बाल वर्ग (कक्षा 6 से 8) में बाल वर्ग में गति पर आधारित प्रदर्श में चेतना ,कक्षा सप्तम C कृषि प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रदर्श में एंजल 8d, संवेदकों पर आधारित प्रदर्श में वेदांशी 7th B, नवाचार पर आधारित प्रदर्श में करण पांडे 7th A इन सभी ने बाल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में जैव प्रक्रम पर आधारित प्रदर्श में प्रज्वल 10th C, नवाचार में कृष्णा 9 A, प्रदूषण पर आधारित कृष्णा 10thE,नवीकरणीय प्रदर्श में कशिश 10th E इन सभी ने किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।तरुण वर्ग में विद्युत चुंबकीय प्रेरण विशाखा 12A, विद्युत रसायन नंदिनी 11th, नैनोटेक्नोलॉजी यशिका गॉड 12th B, संवेदकों पर आधारित प्रदर्श पर अंशु12th B,नवाचार प्रदर्श में गरिमा 12th B ने सभी ने तरूण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल में सर्वव्यवस्था प्रमुख विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार तथा भानु प्रताप थे विद्यालय आचार्य विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में इसी प्रकार हर स्थिति में प्रतिभाग करते रहें आपको सफलता अवश्य मिलेगी । कार्यक्रम में अमित शर्मा, दीपक कुमार, सोनिया, नेहा जोशी, जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।