सम्पादक :- दीपक मदान
दिनाँक 10.08.24 को आरोपी 1- सलमान पुत्र नसीब निवासी बांदा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की को पड़ोसियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिसको बांदा रोड से ही पकडा गया 2.तनवीर पुत्र तस्लीम निवासी भंगेड़ी मावतपुर 3.आशु पुत्री इसरार निवासी उपरोक्त 4.नदीम पुत्र मुस्लिम निवासी उपरोक्त आपस में लड़ झगड़ रहे थे भंगेड़ी से पकडा गया।
5.आसिफ पुत्र इलियास निवासी भंगेड़ी महावतपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार अपने पड़ोसियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू था जिसको ग्राम भंगेड़ी से पकडा गया।
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग करने के जुर्म में अंतर्गत धारा 170 BNSS के अंतर्गत कार्यवाई की गयी।
पु????लिस टीमः-
1. हेड कां० प्रवीण कुमार
2. पीआरडी अफजल