लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को थाना पोखरी पुलिस ने व रुद्रप्रयाग बॉर्डर मोहनखाल से किया गिरफ्तार
वारंटी/वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दि0 12.08.24 को थाना पोखरी पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-17/2024, धारा-323/324/325/504/506 भादवि में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पोखरी द्वारा जारी गैर जमानती से संबंधित अभियुक्त/वारंटी श्याम सुंदर पुत्र स्वर्गीय स्वारू लाल निवासी ग्राम बाडव तहसील ऊखीमठ थाना अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग उम्र करीब 23 वर्ष को जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग बॉर्डर मोहनखाल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम- 1.उ0नि0 प्रशांत बिष्ट, 2.हे0कानि0 महेंद्र कुमार, 3.हे0का0 जसवन्त सिंह, 4. का0 नितीश कुमार