घर से बिना बताए गये 02 नाबालिगों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर कुछ ही घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
दिनांक 13/08/2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई की 02 नाबालिग किशोर उम्र क्रमश: 16 वर्ष व 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। जो काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिल रहे।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग डी0एस0 रावत द्वारा नाबालिग किशोरों की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में खोजबीन प्रारम्भ की गयी तथा स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग प्रारम्भ की गयी।
कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस की कुशल सुरागरसी-पतारसी, अथक प्रयासों व सघन चैंकिग के पश्चात कुछ ही घन्टों के भीतर नाबालिग दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया गया। जिन्हें समझाकर बुझाकर संरक्षण मे लेते हुए दोनों नाबालिगों की उचित काउंसलिंग के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दोनों किशोरों के इस तरह बिना बताए घर से चले जाने पर परिजन काफी परेशान थे। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से दोनों नाबालिगों के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस आभार व्यक्त किया।