सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा ध्वजारोहण एवं हमारे देश के शहीदों के समक्ष पुष्पार्चन द्वारा किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम में डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल(विद्यालय अध्यक्ष), विनोद रावत (सह प्रदेश निरीक्षक), अमरनाथ सैनी(सदस्य प्रबंध समिति), सुनील चौहान(प्रदेश संपर्क प्रमुख संस्कार भारती), रविन्द्र गोयल(सदस्य शिशु मंदिर), शेर सिंह रावत (अध्यक्ष शिशु मंदिर), रणधीर(प्रबंधक शिशु मंदिर), विष्णु (कोषाध्यक्ष शिशु मंदिर) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा कशिश कांडपाल एवम सिमरन ने हिंदी एवम अंग्रेजी भाषा मे किया। अभ्यागतों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल ने कहा
कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली इस आजादी को पाने के लिए अनेकों भारतीयों ने अपने शीश गवाएं हैं हमें इस आजादी का सम्मान करना चाहिए। आपने सभी विद्यार्थियों को आज़ादी के अर्थ से अवगत करवाया साथ ही आपने सभी को अधिकार एवम कर्त्तव्य का पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के आचार्य दीपक ने महर्षि अरविंद घोष के जीवन पर प्रकाश डाला और उनका देश के प्रति योगदान बताया और बच्चों को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करने को कहा । कार्यक्रम में उर्मि ने हिंदी भाषण , सूर्या ने संस्कृत भाषण एवं सुनरैला ने अंग्रेजी भाषण के द्वारा सभी विद्यार्थियों के अंदर देश भक्ति की भावना को बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को
जातिवाद ,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर केवल एक अच्छे भारतीय बनने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्र है उसके बाद सब कुछ है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारी आजादी बनी रहे हैं। आपने बताया कि देश भक्ति सीखनी है तो इज़रायल से खीखो वहाँ प्रत्येक नागरिक को 3 वर्ष सेना में भर्ती होने आवश्यक है।
आपने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभ्यागतों अभिभावकों समस्त आचार्य परिवार और विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी और सभी अभ्यागतों एवम अभिभावकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, मंगल राम, अमित शर्मा, मंजू सिंह, नीलम पाल, करुणा गुप्ता, हेमा जोशी, इंदु, नेहा जोशी आदि विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।