December 23, 2024 5:56 pm

December 23, 2024 5:56 pm

BREAKING NEWS : राशिद अली के  सिर सजा आजाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष का ताज l

राशिद अली के  सिर सजा आजाद समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष का ताज

हरिद्वार।आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने हरिद्वार ज़िला उपाध्यक्ष पर राशिद अली को नियुक्त किया।

राशिद अली के जिला उपाध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बन गया।राशिद अली ने कहा कि शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करूँगा और मैं जैसे आज तक ईमानदारी से कार्य करता आया हूँ आगे भी ऐसे ही करता रहूँगा।

बधाई देने वालों में अमरीश कपिल,किरत कर्णवाल,जोगेंद्र कटारिया,अर्जुन हेत्तमपुर,आशु चंचल,एडवोकेट आकिल,हसीब शैख़,ज़ुबैर शैख़ ,सोनू सूफ़ी,शिव कुमार डिक्किन,मोहसीन मलिक आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *