December 23, 2024 6:53 pm

December 23, 2024 6:53 pm

महिलाओं तथा युवाओं का बैंकिंग सेक्टर में सशक्त होना देश के भविष्य के लिए जरूरी :- प्रो. बत्रा।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। उत्तराखंड सरकार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त प्रयास के अंतर्गत चलने वाली इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बैंकिंग के आधारभूत विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ भटनागर ने बताया कि जानकारी के अभाव में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में जनमानस को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता हैं उन्होंने बताया कि भारतीय महिलाएं जिनमे थोड़ा थोड़ा कर धन संचय करने की प्रवृत्ति होती हैं उनके लिए धन को सुरक्षित करने हेतु महिला सम्मान सेविंग अकाउंट खोला जा सकता हैं। उन्होंने सुकन्या योजना, विभिन्न प्रकार के बैंक खाते व उनकी ब्याज दरों को भी समझाया। “डॉ. अंकुर भटनागर, जो कि माइंडक्लब फाउंडेशन के संस्थापक हैं ने आगे कार्यशाला में कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों के बारे में बताते हुए वर्ष 2008 के सबप्राइम सकंट के बारे में विशद जानकारी दी। डॉ भटनागर ने बताया कि भारत की 40% जनसंख्या वित्तीय साक्षरता दर है इसके बावजूद भी 80% लोग वित्तीय मामलों में किसी ना किसी के प्रभाव में आ सकते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के खातों के बारे में भी बताया। और वर्कशॉप का समापन बैंकिंग से संबंधित ज्ञान पर असाइनमेंट के प्रश्नों के साथ किया।” इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया की आज के युग में वित्तीय साक्षरता का होने अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रो. बत्रा ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आए डॉ अंकुर भटनागर का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता को बल मिलेगा अपितु माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत का संकल्प भी साकार हो सकेगा। इस अवसर पर प्रतिभाग कर रहे अनेक विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अंत में डॉ अंकुर भटनागर ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम की संयोजक मंडल की श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती आस्था आनंद तथा अंकित बंसल का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में अक्षरा अरोरा, कशिश मेहता, रिया शर्मा, अर्जुन झा, आर्यन बक्शी, राज केशरी सहित कुल 95 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *