December 23, 2024 6:28 pm

December 23, 2024 6:28 pm

वैश्विक स्तर पर डिजिटल भारत लिख रहा नई इबारतें :- डॉ भटनागर।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयजित की जा रही कार्यशाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), विभिन्न बीमा योजनाओं तथा शेयर बाजार के विषय में विस्तार से समझाया गया। इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए विषय विशेषज्ञ डॉ अंकुर भटनागर ने बताया की वित्तीय साक्षरता जनमानस को शिक्षित निर्णय लेने, वित्तीय योजना बनाने तथा ऋण प्रबंधन में कारगर साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में केवल 27 प्रतिशत आबादी ही वित्तीय रूप से साक्षर हैं जिसके चलते एक बड़ी संख्या में लोगो को वित्तीय प्रबंध करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। डॉ भटनागर ने प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, शेयर मार्केट और बीमा योजनाओं के विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक किया। डॉ भटनागर ने बताया वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु वित्तीय साक्षरता का होना अहम है। उन्होंने कहा कि वित्तीय रूप से साक्षर होकर व्यक्ति न केवल अपने परिवार के आर्थिक संकट को दूर कर सकता हैं, अपितु एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में भी भूमिका निभा सकता हैं। उन्होंने कहा की आज का नया भारत डिजिटल माध्यम का वित्तीय लेनदेन में प्रयोग कर विश्व को भी राह दिखा रहा हैं।कार्यक्रम के दूसरे दिन के इस तकनीकी सत्र के अंत में डॉ अंकुर भटनागर ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम के संयोजक मंडल रिचा मीनोचा रिकंल गोयल, का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में वैष्णवी कौशिक, मुस्कान यादव, भूमि चौहान, अक्षरा, निकिता राणा, राज केशरी, आयुष शर्मा अर्शिका वर्मा आदि ने प्रश्नोंतरी के माध्यम से विषय को रोचक बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *