सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 22.08.24 को पुलिस टीम सलेमपुर राजपूताना क्षेत्र में मामूर थे तो डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कॉलर गजना ने सूचना दी कि मेरा बेटा हमारे साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है। इस सूचना पर जब हम पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो देखा कि नितिन नौटियाल बेवजह अपनी माता गजना व अपनी पुत्री खुशी के साथ आमदा फसाद हो रहा था जिसे मौके पर हम पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा काफी समझाया बुझाया गया परंतु वह नहीं माना और अधिक उग्र होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगा।अन्य चारा न देख नितिन नौटियाल पुत्र स्वर्गीय धीर सिंह निवासी सलेमपुर राजपूताना रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उपरोक्त को अंतर्गत धारा 170 B.N.S.S. के तहत कार्यवाही की गयी ।
नाम पता आरोपी
1- नितिन नौटियाल पुत्र स्वर्गीय धीर सिंह निवासी सलेमपुर राजपूताना रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीमः-
1- अ0उप निरी0 मनीष कवि
2- कांस्टेबल 625 अजय
3- पीआरडी 6619 अरविंद