सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 28.8.2024 का दिन जिला बंदायु उत्तरप्रदेश में रहने वाले उमेश चंद्र यादव के जीवन में उनके परिवार की खोई हुई खुशियों लेकर आया। लगभग 2 माह से भी अधिक समय से अपनी माता के अचानक स्वर्गवास होने के कारण दुखी होकर घर से बिना बताए निकल गया था। जिसको AHTU हरिद्वार द्वारा अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू कर खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर संरक्षण दिलवाया गया था। बालक अंकित की लगातार काउंसलिंग की गई बालक को विश्वास में लेकर उसको मानसिक तनाव, चिंताओं से उभारा गया और जिन स्थानो की बालक द्वारा जानकारी दी गई उन सभी स्थानों को तलाश कर तस्दीक किया गया आखिरकार बालक के पिता उमेश चंद्र यादव, ग्राम मतरोली ,जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश से संपर्क हुआ व उनको हरिद्वार बुलाया गयाउमेश चंद्र यादव द्वारा बताया गया की उनकी पत्नी का अचानक स्वर्गवास होने के कारण उनका परिवार बिखर गया और ऐसे में बड़े पुत्र के इस प्रकार घर से गायब होने के कारण वो और अधिक परेशान हो गए उन्होंने बालक अंकित को काफी तलाश करा पर निराशा ही हाथ लगी पर जब हरिद्वार पुलिस( AHTU) की टीम द्वारा उन्हे सूचना दी गई तो तब उनके घर ख़ुशिया एक बार फिर वापस आयी। बालक के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार व AHTU टीम का हार्दिक आभार जताया गया बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही बालक को उसके पिता के सपुर्द किया गया। वहीं टीम द्वारा आज फिर एक अन्य बालक हिमांशु पुत्र स्वo अशोक कुमार निवासी यमुनानगर हरियाणा को भी अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किया गया है बालक को चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश-अनुसार खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार टीम गठित कर बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम
1.उoनिo राखी रावत
2.हेoका0 राकेश कुमार
3.हेoका0 विनिता सेमवाल
4.काoमुकेश कुमार.
5.का0 दीपक चन्द.
6.काo गीता