December 23, 2024 9:09 am

December 23, 2024 9:09 am

ज्वालापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 29/08/22 को वादी राजीव कुमार पुत्र इन्द्रमन निवासी इटौआ धुरा थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 ने लिखित तहरीर दी कि ई-रिक्शा UK08ER9363 चालक व दो अन्य साथियों द्वारा नहर पटरी ज्वालापुर श्रेत्र में वादी व उसके भाई के साथ मार पीट करना व वादी का मोबाइल व पर्स छीनना जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 691 /22 धारा 309(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।घटना के अनावरण व लूट की घटनाओं की रोकथाम व अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया तथा उचित दिशा र्निदेश दिये गये जिसके क्रम में दिनांक 29.08.2024 को पुलिस टीम माल व मुल्जिमान की तलाश में दशहरा ग्राउण्ड रेगुलेटर पुल के पास पहुंच कर वाहनो की चैकिगं के दौरान घटना में प्रयुक्त नीले रंग का ईरिक्शा न0 UK08ER9363 व 03 अभियुक्तो को मय लूट की सम्पत्ति के साथ धारा 309(4),317(2),3(5)बी0एन0एस0 के तहत समय 21.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिनको न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

नाम पता – अभियुक्त

1- सचिन पुत्र सुरेन्द्र नि0 ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

2- विनीत पुत्र राकेश नि0 ग्राम शाहपुर थाना पथरी हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

3- प्रभात कुमार पुत्र भूदेव सिंह नि0 ग्राम सुरकडा थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल मौ0 नील खुदाना थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

बरामदगी

1-एक आसमानी रंग का VIVO मोबाईल

2-आधार नम्बर- 280470588578

3-ड्राईविंग लाईसेंस नं0-UP2520110034267

4-दो एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक नम्बर 5291860002565046 व आईडीबीआई बैंक नम्बर 4281239001050166

5-1200 रुपये नगद

6- घटना में प्रयुक्त ईरिक्शा UK08ER 9363 रंग नीला

 

पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक आशीष नेगी

2. का0 699 दिनेश

3- का0 721महेन्द्र तोमर

4-का0 890 हेमन्त

5-का0 716 बृजमोहन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *