सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 09/09/24 को कोतवाली मंगलौर पर मोहल्ला मालनपूरा मंगलौर में एक व्यक्ति ने खुद की बहन की हत्या करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा फीड यूनिट को सूचना दी गई। मौके पर जानकारी करने पर मृतका के भाई अमन द्वारा मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते गला रेत कर उसकी हत्या करना प्रकाश में आया। जिस संबंध में इशरत निवासी मालनपूुरा द्वारा थाना कोतवाली मंगलौर पर अंतर्गत धारा 103,(1) BNS पंजीकृत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों पर काम कर रही मंगलौर पुलिस द्वारा अभियुक्त अमन उर्फ आस मोहम्मद को कस्बा मंगलौर क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमन उर्फ आस मोहम्मद पुत्र इमरान उर्फ मानू निवासी टाण्डा रोड मौ0 मलानपुरा कस्बा व थाना मंगलौर हरिद्वार
बरामद माल
1- घटना मे प्रयुक्त चाकू।
पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
2- उ0नि0 नवीन नेगी
3- हे0कानि0 मनोज मिनांन
4-कानि0 1290 अरविंद बर्तवाल
5.कांस्टेबल 530 शहजाद अली