December 23, 2024 6:35 pm

December 23, 2024 6:35 pm

सम्भावित रोपवे प्रोजेक्ट में आने वाली सम्भावित समस्याओं पर की गई विस्तार से चर्चा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 12 सितम्बर, 2024 दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा मनसा देवी रोपवे पर हाने वाली सम्भावित घटना पर मॉक अभ्यास किया जायेगा जिसकी टेबिल टॉक मनसा देवी परिसर में की गई। सम्भावित रोपवे प्रोजेक्ट में आने वाली सम्भावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के टेªनरो द्वारा बचाव में अपने अपने सुझाव रखे। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, प्रबंधक मनसा देवी अजय करासी, वरिष्ठ प्रबंधक चंद्र मोहन नौटियाल, एनडीआरएफ इंसपेक्टर कपील कुमार, योगेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिंह, एसआई आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता तथा एडीआरएफ, एसडीआरएफ के टेªनर, पुलिस एवं वन विभाग के जवान उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *