सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 14/09/24 को विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती में कक्षा 6 से 12 की छात्राओं के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया निर्णायक मंडली में प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य और विषय प्रमुख आचार्य ने छात्राओं को निबन्ध के मापदंड बताये और साथ ही इसकी उपयोगिता भी बतायी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी रावत ने हिन्दी दिवस पर सभी को हिन्दी को हमारी संस्कृति सभ्यता का परिचारिका बताते हुए कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है और यह ही एक मात्र ऐसी भाषा है जो शिष्ट सभ्य और सुस्पष्ट है।