सम्पादक :- दीपक मदान
मीडिया के सभी सदस्यों को अवगत कराना है कि उत्तरखण्ड जलसंस्थान में सीवरेज कार्यों में लम्बी अवधी से कार्यरत कर्मचारियों की समस्यायें लम्बे समय से चली आ रही है। संगठन के माध्यम से संस्थान के अधिकारियों को पत्रों और वार्ताऔ के माध्यम से अनेक बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मजबूर होकर संगठन ने दिनांक- 02/09/2024 को धरना आंदोलन के लिए एक पत्र दिया गया लेकिन आज तक 16दिन व्यतीत होने पर भी अधिकारियों द्वारा कोई वार्ता नहीं की गई है इस लिए कल दिनांक -18/09/2024 से प्रातः 10 बजे से अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जलसंस्थान कार्यालय प्रांगण जगजीतपुर में धरना आंदोलन सुरू कर दिया जाएगा।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं – 1- कर्मचारियों को न्यूनतम वेज के आधार पर वेतन भुगतान किया जाए।
2- कर्मचारियों को वर्दी और जूता पूर्व वर्षों की भांति शीघ्र दिया जाए जो पिछले तीन सालों में अभी तक नहीं दिया गया है।
3- पिछले कई वर्षों से यूनियन कार्यालय की मांग लगातार की जा रही है, कार्यालय दिया जाए।