December 24, 2024 9:39 pm

December 24, 2024 9:39 pm

उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ ने अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए दूसरे दिन भी जारी रखा धरना प्रदर्शन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक -19/09/2024 को संविदा श्रमिक संघ उत्तरांचल, उत्तराखंड जलसंस्थान में लम्बी अवधी से कार्यरत सीवर कर्मचारियों के द्वारा अपनी तीन मांगों –

1-नयूनतम वेतन लागू करने।

2-वर्दी और जूता शीघ्र देने के लिए।

3-यूनियन को यूनियन कार्यालय निर्माण कर देना सुनिश्चित करें। इन मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना आंदोलन जारी है। धरना आंदोलन की अध्यक्षता  राजकुमार ने की और संचालन संगठन महामंत्री इमरत सिंह ने किया।धरना स्थल पर पहुंचे कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि उत्तरखण्ड जलसंस्थान में कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है और पिछले एक साल से ई पी एफ भी जमा नहीं किया

जा रहा है।धरना सभा को संबोधित करते हुए  राजकुमार ने कहा कि संस्थान के अधिकारियों द्वारा सीधे तौर से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और न ही संगठन से वार्ता की जा रही है यदि एक या दो दिन यही रवैया रहा तो मजबूर हो कर संगठन के द्वारा अधिशासी अभियंता कार्यालय में ताला बंदी की जाएगी और आंदोलन को उग्र किया जाएगा। सभा को संबोधित करते संगठन महामंत्री इमरत सिंह ने कहा कि हमें संगठन के आगामी कार्यक्रम में तय करना चाहिए कि शहर में एक बड़ी रैली निकाली जाए और नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा जाए । सभा को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री जयपाल सिंह ने कहा कि पूर्व से ही जलसंस्थान के अधिकारियों ने हमेशा ही कर्मचारियों के साथ शोषणकारी नीतियों से कार्य किया है इन नीतियों का संगठन घोर विरोध करता है और हम कतई सहन नहीं करेंगे। धरना स्थल पर उपस्थित साथी – सुरेंन्द्र कुमार,शहेन्द्र कुमार, मोहनलाल, नासिर हुसैन, देवेन्द्र कुमार प्रथम ,सोनू कुमार, देवेन्द्र कुमार द्वीतिय, राजीव कुमार, राजीव शर्मा, देवप्रकाश, विशाल,नीतिश सैनी संजीव कुमार, अम्बरीष कुमार,मोनू, रोबिन, रविन्द्र कुमार, आदेश, कृष्णपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश