December 23, 2024 5:35 pm

December 23, 2024 5:35 pm

साप्ताहिक English orientation workshop में छात्राओं की भागीदारी।

सम्पादक :- दीपक मदान

विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में साप्ताहिक english orientation workshop चल रही है जिसमें इस वर्कशॉप के mentor और विद्यालय के english प्रवक्ता प्रदीप रावत द्वारा छात्राओं को सरल तरीक़े से english speaking courses करवाये जा रहे हैं इसी क्रम में शनिवार दिनांक 21/09/24 को learning activity में छात्राओं ने basic sentence जो आम बोलचाल में हमारी दैनिक गतिविधियों में प्रयोग की जाती है उसका प्रयोग सीखा इस निमित विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी रावत ने छात्राओं के प्रतिभाग करने और प्रदर्शन करने को सराहा और साथ ही english की अनिवार्यता को भी छात्राओं के सम्मुख रखा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *