सम्पादक :- दीपक मदान
मायापुर रामलीला रंगमंच के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि अति सम्मानित रवि देव शास्त्री के साथ महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फीता काट शोभा यात्रा का विधि विधान पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। शोभा यात्रा मायापुर रामलीला मैदान से बाजारों से होती निरंजनी सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर माथा टेक वापिस मैदान पर सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर महंत रवि देव शास्त्री जी एवं सुनील सेठी ने सभी हरिद्वार वासियों से विशेषकर नई पीढ़ी से जगह जगह आयोजित रामलीलाएं देखने की बात कही जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभु राम के अस्तित्व को समझे उनके आदर्शो को अपनाए और अपना भविष्य उज्वल बनाए। मुख्य रूप से राजीव त्यागी ,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ,कनहिया खेवरिया,पूर्व पार्षद राजीव भार्गव,अनिल भास्कर ,विकास कुमार,चोखेलाल जी,मुकेश अग्रवाल,सुनील मनोचा, गौरव कालरा,राजेश भाटिया, पवन कुमार,अभिनव चोरसिया शोभा यात्रा के अवसर पर अतिथि के रूप में गणमान्य नागरिकों के साथ उपस्थित रहे।