सम्पादक :- दीपक मदान
अपनी मर्ज़ी से शादी की ।फिर ज़िंदगी अच्छे से बित रही थी कि अचानक बेटी का मन किया ।माँ बाप से मिल लूँ ।लड़के ने लड़की को उसके माँ बाप के घर भेज दिया है इस विश्वास से कि वह मिलकर वापिस आ जाएगी !लेकिन माँ बाप ने बेटी को अपने घर मे ही रख लिया। न उसे घर से बाहर जाने देते ना अपने पति से बात करने देते थे । लड़की बहुत परेशान थी लड़के ने काफ़ी कोशिश करी कि वो लड़की को लेकर जा पाए लेकिन नाकामयाब रहा है ।लड़का बिटिया फ़ाउंडेशन के पास आया और अपनी समस्या रखी ।बिटिया फ़ाउंडेशन की टीम उस लड़की के घर जिला हमीरपुर में गई ।और वहाँ से उस बेटी को अपने साथ लेकर आई माँ बाप ने रोका ।काफ़ी कहासुनी भी हुई ।लेकिन फिर भी पति पत्नी को मिला दिया ।अब लड़की अपने पति के साथ ख़ुशी ख़ुशी रहने चली गई । बिटिया फ़ाउंडेशन की टीम को बहुत बहुत बधाई दी। हम प्रार्थना करते हैं कि वह दोनों ज़िंदगी में हमेशा ख़ुश रहे।
सीमा साख्यान
अध्यक्षा बिटिया फ़ाउंडेशन संस्था