सम्पादक :- दीपक मदान
सीबीएसई जोनल सूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप 2024-25 में शिवढ़ेल स्कूल भेल के 2 स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया इशांत और हेमंत शर्मा! इशांत ने सीबीएसई जोनल कंपटीशन में तीसरा रैंक लाकर नेशनल टॉप 5 में अपना जगह बनाया ! शिवढ़ेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी सरदपुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, और वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता, और PTI इन सभी ने इशांत को जीत की शुभकामनायें और उज्जवल भविष्य की कामना किया!