सम्पादक :- दीपक मदान
निरंजनी मायापुर राम लीला पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आयोजक मंडल को भव्य रामलीला आयोजन के लिए बधाई देते हुए निरंतर इसी प्रकार हर वर्ष प्रभु राम के चरित्र वर्णन का स्मरण करवाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजक मंडल भोला शर्मा, शेखर कुल ने साथियों सहित सुनील सेठी का पटका पहना सम्मान किया और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रभु राम का आशीर्वाद रूपी चित्र भेंट कर उनके उजव्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सुनील सेठी ने मंच से कहा कि हरिद्वार की सभी रामलीलाएं सर्वोत्तम है जगह जगह आयोजित रामलीला में प्रभु राम का स्मरण उनके जीवन चरित्र को जनता नई पीढ़ी को दिखा एक अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा को आयोजक मंडल मेहनत संघर्ष करते हुए प्रयास करते है वो सभी हरिद्वार की जनता की तरफ से बधाई के पात्र है साथ ही जनता से अपील की है कि नए कल्चर के पीछे भागने के साथ साथ अपनी संस्कृति अपने जीवन को अच्छे मार्ग पर ढालने के लिए प्रभु राम का स्मरण ही जीवन का आधार होना चाहिए तभी राष्ट्र की उन्नति विकास है।