सम्पादक :- दीपक मदान
वादी …..की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादियां के घर में घुसकर वादियां के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करना व पीछा कर वादियां के ऑफिस में जाकर फोन तोड़फोड़ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा का संख्या 570/2024 धारा 341.354(क)354डी.427.452.504.506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया। विवेचना महिला उप निरीक्षक ललिता चुफाल द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक ललिता चुफाल को तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।उक्त के क्रम में दिनांक 03/10/2024 को अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को सै-02 से गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भा0द0वि व 66डी 67,67ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। बाद आवश्यक कार्र वाई कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उ0नि0 ललिता चुफाल
2-का0838 अमित गौड
3-का01394 कर्म सिंह चौहान