सम्पादक :- दीपक मदान
विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14बीघा मुनि की रेती इंटर कॉलेज में विजयदशमी और दशहरा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के पुरातन छात्र श्री वैभव गोयल ऋषिकेश रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में श्रीराम सैनेट्री के प्रबंधक है
और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नेहा गोयल जी रहे इस अवसर पर छात्राओं द्वारा माँ दुर्गा के नवरूपों का पूजन के साथ साथ रामलीला का मंचन और रावण दहन किया गया इस शुभअवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थानों द्वारा
संचालित सरस्वती विद्या शिशु मंदिरों में ही भारतीय परंपराओं और संस्कृति के जीवट स्वरूप को पुष्पक होते बताया है विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी रावत ने सभी क्षेत्रवसियों को विजयदशमी और
दशहरा की हार्दिक शुभकमाना देते हुए बताया कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की अहंकार पर प्रेम और सत्य की विजय का प्रतीक हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रदीप रावत , शांति प्रकाश पांडेय जी, सतीश रतूड़ी , श्रीमती कविता नेगी जी , श्रीमती लक्ष्मी जोशी , श्रीमती रेनु भट्ट ,श्रीमती अर्चना उनियाल श्रीमती नमिता सेमवाल , श्रीमती कविता ध्यानी जी , श्रीमती उषा घिल्डियाल , श्रीमती बिंदु , श्रीमती रंजना रावत , श्रीमती आशा असवाल , कुमारी सीमा यादव जी और विक्रम भास्कर उपस्थित रहे।