सम्पादक :- दीपक मदान
आगामी त्योहारों की रौनक को बनाए रखने और आमजन की सुविधा के मद्देनज़र दिनांक 10.10.24 को थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत द्वारा मुख्य बाजार गोपेश्वर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और नो-पार्किंग व सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए आगामी त्योहारों से दृष्टिगत सडकों पर अतिक्रमण न करने व वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गयी। इस कार्रवाई का उद्देश्य मुख्य बाजार में यातायात को सुचारू रखना और आम जनता को असुविधा से बचाना है। त्योहारों के समय बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ जाती है, जिसके चलते सड़कों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने सामान को सड़कों पर न लगाएं और निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानों का संचालन करें।इस प्रकार की कार्रवाई से न केवल त्योहारों का माहौल बेहतर होगा, बल्कि बाजार में सुगम आवागमन भी सुनिश्चित होगा। जिससे आम जनता को आने वाले त्योहारों का एक सुरक्षित और सुखद अनुभव मिलेगा। यह अभियान जनपद भर में त्यौहारों के दौरान जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चमोली पुलिस की आम जनता से भी अपील की कि वे सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में पुलिस का सहयोग करें।