December 24, 2024 1:15 am

December 24, 2024 1:15 am

साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 01 शातिर साइबर ठग को राजस्थान से दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 31.07.24 को विपिन नौटियाल अपर सहायक अभियंता पी0एम0जी0एस0वाई0 खण्ड लो0नि0वि0 कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर तहरीर दी कि उनके द्वारा दो माह पूर्व FACEBOOK पर शेयर मार्केट से सम्बन्धित विज्ञापन के नीचे दिये गए एक लिंक पर क्लिक किया, जिससे वे F 15 MHPC (Global Securities Official Exchange Grup) में JOIN हो गये। जिसके उपरांत उन्हें बताया गया कि यह ग्रुप गौरव पोंडार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुदृढ़ करने के लिये उनके द्वारा शेयर मार्केट से सुझाव से लाभान्वित होने वाले लोगों की सहायता प्राप्त करने के लिये बनाया गया है। कुछ समय बाद अंकित सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति द्वारा उन्हें मैसेज करके बताया गया कि वे गौरव पोंडार के असिस्टेंट है और वे लोग बजाज फ़ाइनेंशियल सिक्योरिटीज़ लिमिटेड में कार्यरत है तथा BFL (Bajaj Finance) अपने 100 लाख से ज्यादा सदस्य होने की खुशी में अपने सदस्यों में 100 करोड़ रूपये वितरित कर रहा है, जिसमें आप पांच हजार रूपये से लेकर एक करोड़ तक प्राप्त कर सकते। इस स्कीम में भाग लेने के लिये वादी को बजाज ऐप का लिंक भेजकर रजिस्टर करने को कहा गया। लिंक पर रजिस्टर करने के पश्चात वादी को ऐप पर 5000 रू0 प्राप्त हुए। जिन्हें उनके द्वारा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की गई किंतु उनके द्वारा कहा गया कि आपको पहले इससे कुछ ट्रेडिंग करनी होगी तभी आप इस रकम को निकाल सकते है। कुछ समय वादी को बजाज ऐप में AMBEY LAB का IPO के लिये आवेदन करने को कहा गया। आवेदन के पश्चात उन्हें शेयर भी अलॉटमेंट किए गए जिसके लिए उन्होनें 1,36,000 रूपये जमा किये तथा उसी दिन IPO LISTING के लाभ के साथ वादी को कुल 1,69,830 रू0 प्राप्त हुए, जिन्हें उनके द्वारा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके पश्चात वादी को बजाज ऐप पर विश्वास हो गया क्योंकि इस ऐप तथा ग्रुप में दी गई जानकारी बजाज कम्पनी के बायोडाटा से पूर्णतः मेल कर रही थी। इसके उपरान्त उनके रेकमेन्डेशन के अनुरूप विभिन्न IPO के लिये आवेदन किया जिसमें अत्याधिक लाभ के बारे जानकारी दी गयी जो कि वास्तविक शेयर मार्केट की स्थिति के अनुसार भी मेल खा रही थी। गौरव पोंडार के कहने पर मेरे द्वारा बजाज ऐप के AUTOMATIC SUBSCRIPTION का OPTION ON कर दिया। इसके उन्हें SATI POLY के लगभग 910000 रू0 का IPO ALLOT हुआ। जिसके पश्चात IPO की धनराशि जमा करने के नाम पर उनके साथ लगभग 28 लाख की धोखाधडी हो गयी। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0-31/24, धारा-318(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त शशि कुमार पुत्र प्रवेन्द्र कुमार निवासी 04/149 नगला पृथ्वीनाथ रामबाबू हरितवाली गली थाना शाहगंज उत्तर प्रदेश उम्र-23 वर्ष का सर्विलांस सैल की टैक्निकल टीम द्वारा राजस्थान में छुपा होना पाया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को तत्काल राजस्थान रवाना किया गया। जहां मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त का अपने रिश्तेदार सन्नी कुमार निवासी इन्द्रानगर थाना अटलबन्ध भरतपुर राजस्थान के घर में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 10.10.24 को इन्द्रानगर थाना अटलबन्ध भरतपुर राजस्थान गिरफ्तार किया गया। जिसे ट्रांजिस्ट रिमाण्ड प्राप्त कर आज दिनांक 12.10.24 को जनपद चमोली लाया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लोगों से ठगी करके अपने एक्सेस बैंक के खाते में धनराशि एकत्र करता था, उत्तराखण्ड़ के विपिन नाम के व्यक्ति के 10 लाख मेरे खाते में आये थे जो मैंने निकाल कर खर्च कर लिए है, इसी साल माह अगस्त में मेरे घर आगरा में पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आयी थी लेकिन मुझे जानकारी मिली तो मैं राजस्थान भाग आया, तब से गिरफ्तारी से बचने लिए यहां छुपा हुआ था।

 

पुलिस टीम-

1. उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण (थाना कर्णप्रयाग)

2. हे0कॉ दीवान सिंह (थाना कर्णप्रयाग)

3. आरक्षी आशुतोष तिवारी (एस0ओ0जी0चमोली)

4. आरक्षी राजेन्द्र सिंह रावत (सर्विलांस सेल)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *