December 24, 2024 12:28 am

December 24, 2024 12:28 am

हरिद्वार की अंदरूनी सड़को एवं हाइवे लिंक रोड, चंडीघाट पुल पर बने गड्डे जनता की जान के साथ खिलवाड़ – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी से की मांग शहर की कई अंदरूनी सड़के और हाइवे की लिंक रोड समेत चंडीघाट पुल के दोनों छोर पर जगह जगह बने बड़े गड्डे लोकनिर्माण विभाग ओर हाइवे अथार्टी की लाचार व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है जिस वजह से जनता चोटिल हो रही है सुनील सेठी ने बताया कि हरिद्वार हाइवे की साइड पटरी सप्तऋषि से लेकर पुल जटवाड़ा के बीच कई जगह खराब है उनमें गड्ढे है चंडीघाट पुल चेक पोस्ट चौकी के पास बड़े बड़े गड्डे टूटी सड़क जनता की जान के साथ खिलवाड़ बन रही है लेकिन हाइवे अथार्टी को कोई मतलब नहीं कि दोपहिया वाहन चालक इन सड़को पर चलने से चोटिल हो रहे है वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण शहर में कई जगह बड़े बड़े गड्डे है स्पीड ब्रेकर टूटे हुए है जिस कारण जनता चोटिल हो रही है कई जगह छोटी छोटी सड़के के हिस्से धंस रहे है कई जगह भूमिगत विद्युत पोल के पास सड़को पर गड्डे बने हुए है लोक निर्माण विभाग की लाचार कार्यशैली की वजह से ओर हाइवे अथार्टी की लापरहवाही की वजह से जनता परेशान है विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए ये सड़के घातक साबित हो रही है जिला अधिकारी महोदय लगातार विभागो की कार्यशैली पर सुधार कर रहे है उनसे आशा है कि इस गंभीर समस्या के लिए जिम्मेदार विभागो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सचिव सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, एस के सैनी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, सुनील कुमार, पवन पांडे, एस एन तिवारी, दीपक शर्मा, आशीष कुमार, सचिन अग्रवाल, पारस अरोड़ा रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *