December 24, 2024 1:11 am

December 24, 2024 1:11 am

पेड़ हमारे जीवन का स्रोत:- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा के 365 दिन वृक्ष लगाने के संकल्प को आज 100 दिन पूरे होने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और उनके कार्य की सराहना की ,नरेश शर्मा ने हरेला पर्व से वृक्षारोपण की शुरूआत की थी। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा की प्रकृति ने हम इंसानों को बहुत कुछ दिया है बदले में हमारा भी दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण दे, इसके लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है। जब मैंने संकल्प लिया था मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करेंगे परंतु लोगों की प्रेरणा और मनोबल से उनका हौसला बढ़ता गया और विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना अभियान जारी रखा। इसके लिए वह शासन प्रशासन वन विभाग और समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हैं , भविष्य में उन्होंने सभी को आगे बढ़कर वृक्ष लगाने में सहयोग करने की अपील की। उदय भारत सिविल सोसाइटी की फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी ने कहा की जल जंगल और जमीन हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है, इस अनमोल धरोहर को संजोकर रखने की हम सब की जिम्मेदारी है। नरेश शर्मा जी युवाओं के लिए प्रेरणा है उनके इस संकल्प से भविष्य में और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। सरकार और प्रशासन निरंतर पर्यावरण पर काम कर रहा है परंतु हम आम नागरिकों को भी आगे बढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है। अनिल सती ने कहा कि आज देश की आबादी लगभग 140 करोड़ है, जो कि विश्व में सर्वाधिक है, पृथ्वी पर बढ़ता दबाव हम सबके लिए चुनौती है, यदि एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने के साथ-साथ इसके संरक्षण के भी जिम्मेदारी लेगा तो आने वाले समय को अनुकूल बनाया जा सकता है, देश में बढ़ती आबादी एक मुख्य समस्या है, केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विचार करना चाहिए। उदय भारत सिविल सोसाइटी में नरेश शर्मा जी के कार्यों से प्रेरित होकर आज उन्हें सम्मानित किया है। इस अवसर पर हेमा भंडारी, अनिल सती, धीरज पीटर, प्रवीण कुमार सिंह, मयंक गुप्ता , प्रमोद शर्मा,अरविंद चौधरी ,रविंद्र सैनी ,मनोज कश्यप ,पंडित हरिओम शर्मा महेश धीमन, आकाश चौहान ,पंडित मोहन शर्मा, शिवम शर्मा ,जगदीश पंत ,केशव जोशी ,दिनेश भट्ट ,अनितेत शर्मा ,शिवकुमार पाठक ,कुलदीप राठौर हिमांसु मिश्रा, शिवम चतुर्वेदी, योगी रजनीश मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *