संपादक दीपक मदान
डेंगू को लेकर गंभीर नहीं है सिस्टम- सुनील सेठी।
हरिद्वार कनखल युवक की डेंगू से मौत पर सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र डेंगू की रोकथाम सिर्फ कागजों तक सिमटी धरातल पर नही किए जा रहे डेंगू रोकथाम को पुख्ता इंतजाम।
स्वास्थ्य विभाग नही है गंभीर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने डेंगू से कनखल निवासी युवक की मौत पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा सेठी ने कहा कि हर वर्ष डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन कोई प्रभावी ठोस कदम डेंगू रोकथाम को नहीं उठाए जा रहे पूर्व से कोई तैयारिया रोकथाम को नही की गई स्वास्थ्य विभाग इस पर गंभीर नहीं है जागरूकता अभियान से लेकर डेंगू रोकथाम एवं उसके इलाज के लिए कोई विशेष प्रबंध नजर नहीं आ रहे है जिसका खामियाजा हर वर्ष हरिद्वार की जनता भुगत रही है और फैलता डेंगू जनता के लिए फिर से एक बार नही मुसीबतों के साथ तेजी से पैर पसारने की तैयारी कर रहा है । कई जगह गंगा किनारे पार्किंगो में खुले मैदानों में संक्रमित पानी जमा है उसे निकालने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारिया भी नाकाफी है डेंगू के महंगे इलाज और जांच आम आदमी पर भारी है हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि हरिद्वार में डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी तय की जाए इलाज के लिए विशेष वार्ड से लेकर अतिरिक्त डाक्टरों की तैनाती एवं जांच निशुल्क की जाए जिससे महंगे अस्पतालों पर महंगे इलाज को आम आदमी को न भटकना पड़े। पत्र लिख मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,अनिल कोरी, एस एन तिवारी रहे।