December 24, 2024 12:34 am

December 24, 2024 12:34 am

उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बॉक्ंिसग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, प्री-क्वार्टर मुकाबले विशाल, रोहित, ललित, निशेष, अंश, मयंक, प्रियांशु एवं पारस ने जीते

खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग संघ/कै0 हरि सिंह थापा जिला बॉक्ंिसग एसोसिएशन के समन्वय एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग की 04 दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमंत्रण बॉक्ंिसग प्रतियोगिता आज 24 अक्टूबर, 2024 से श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में प्रारम्भ हो गयी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग एसोसियेशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग एसोसियेशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने किया। अतिथियों द्वारा बॉक्ंिसग रिंग में जाकर मुक्केबाजों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाऐं दी।

जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ खेलों के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है, मौजूदा समय में हमें इसमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आज जनपद पिथौरागढ़ में जो राज्य स्तरीय बॉक्ंिसग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इससे यहॉ के प्रशिक्षु खिलाड़ियों काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होनंे बाहर से आये आफिशियल्स से भी परिचय प्राप्त किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढत्र द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट एवं बैंच अलंकरण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। उनके सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्री-क्वार्टर मुकाबले खेले गये, जिसमें 37-40 किग्रा0 भार वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के विशाल चन्द ने जोहार क्लब मुनस्यारी के गौरव प्रसाद को हराया। इसी भार वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रोहित हंस राना ने देहरादून के ईशान पवॉर, अल्मोड़ा के ललित बिष्ट ने पिथौरागढ़ के आदित्य चन्द, ऊधमसिंह नगर के निशेष ने नैनीताल के दिगम्बर को हराया। 40-43 किग्रा0 भार वर्ग में ऊधमसिंह नगर के अंश ने चम्पावत के हिमांशु को हराया। इसी भार वर्ग में बागेश्वर के मयंक ने जोहार क्लब मुनस्यारी के हिमांशु, साई बागेश्वर के प्रियांशु ने स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के अनुज, ऊधमसिंह नगर के पारस ने साई पिथौरागढ़ के आशीष को हराया।

उक्त भार वर्गो में सभी बॉक्सरांे ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऑशियल्स की भूमिका जोगेन्दर सिंह बोरा, नवीन टम्टा, दिनेश टम्टा, ललित कुॅवर, विनोद तिवारी, रिचा शर्मा, रेखा पाण्डे, वी0एस0 रावत, दीपक विश्वकर्मा, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, देवेन्द्र जीना, विनीता नेगी, सुनीता मेहता रावत, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुभाष चन्द्र जोशी, सुबे0 प्रेम टम्टा, धर्मेन्द्र बोहरा, अर्जुन सिंह, चंचल भण्डारी, राजेन्द्र जेठी, मान सिंह, राजेन्द्र भाटिया, पुष्कर सिंह ने निभायी।

जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश में सभी 13 जनपदों के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण, काशीपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून, पिथौरागढ़, स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार, टनकपुर, पिथौरागढ़, स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर, पिथौरागढ़ एवं जोहार क्लब, मुनस्यारी की कुल 19 टीमों से 126 बालक एवं 62 बालिका मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे है।* प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों/टीम मैनेजर/कोच/ऑफिशियल्स को खेल विभाग के मानकों के अनुसार आने-जाने का किराया, भोजन भत्ता, अनुसांगिक व्यय, आवास सुविधा खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को तथा ऑफिशियल्स को खेल विभाग द्वारा प्रतियोगिता समाप्ति के दिन 27 अक्टूबर, 2024 को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट, उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, कै0 हरि सिंह थापा जिला बॉक्ंिसग एसोसिएशन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, उपाध्यक्ष कै0 देवी चन्द, सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ0 स्वाति काण्डपाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *