December 24, 2024 1:46 am

December 24, 2024 1:46 am

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत चमोली पुलिस अलर्ट मोड पर।

सम्पादक :- दीपक मदान

आगामी धनतेरस, दीपावली व भैयादूज त्यौहारों के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज दिनांक 25.10.24 को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गयी। इस गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-

👉 आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रत्येक दुकानदारों को आतिशबाजी की दुकानें प्रशासन द्वारा चयनित व सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्थानों पर ही लगाये जाने के निर्देश दिए गए।

👉 आतिशबाजी सामाग्री बेचने वाले व्यापारियों को, पटाखे बेचने हेतु नियमानुसार संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगाये जाने व सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

👉 थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए गए, उन्होने कहा कि त्यौहारों के समय महिलाएं खरीदारी के लिए घरों बाहर निकलती हैं। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चौराहों व भीड-भाड वाले स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाए।

👉 त्यौहारों के अवसर पर बैंकों में भी अत्यधिक भीड़-भाड रहती है, जिसके मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से बैंक क्षेत्रों में चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के व्यापारियों, विशेष रूप से ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी कर प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।

👉 अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित मिठाइयों की दुकानों में खाद्य विभाग के साथ संयुक्त रुप से आकस्मिक रूप से छापामारी करें।

👉 त्यौहारों के दृष्टिगत मुख्य बाजारों में यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 त्यौहारी सीजन में शराब पीकर वाहन चलाने व उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।

👉 फायर सर्विस को भी निर्देशित किया गया है कि वह त्यौहारों के दृष्टिगत मुख्य बाजारों में फायर ट्रेण्डर व फायर कर्मियों को नियुक्त करें, साथ ही जनपद के सभी फायर हाइड्रेंट की जांच करें ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

👉 आगामी दीपावली के त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनके सुझाव भी लिए गए।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल सहित समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *