सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में कल दिनाँक 25.10.24 की रात्रि को थाना नन्दानगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी नंदानगर घाट ठेके से अग्रेंजी शराब भारी मात्रा में वाहन संख्या UK-11TA-3106 में भरकर भेंटीपुल की ओर आ रही है, सूचना पर नंदानगर पुलिस द्वारा तत्काल भेंटीपुल पर चैंकिग शुरू की गयी। उपरोक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गयी तो वाहन में अलग-अलग ब्रांड की 13 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। वाहन चालक मान सिंह पुत्र ख़िलाफ सिंह निवासी ग्राम धुर्मा नंदानगर घाट जनपद चमोली को मौके से गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0-34/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 सतेन्द्र सिंह बुटोला
2.कॉ0 मनवीर सिंह