December 23, 2024 8:50 am

December 23, 2024 8:50 am

130 ग्राम अवैध कीडाजड़ी के साथ थाना नन्दानगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। महोदय के आदेश के अनुपालन में थाना नन्दानगर क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.24 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुतोल रोड सगोला के पास वाहन संख्या HR-30Y-6579 को रोका गया। जिसके वाहन चालक राजेश पुत्र किसन लाल निवासी चाँदहट जिला पलवल हरियाणा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू) बरामद हुई, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) के करीब है, बरामदगी के आधार पर मौके पर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को थाना नन्दानगर लाया गया।

अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नंदा नगर मु0अ0सं0-33/2024, धारा -26ग/41/42/52 भा0व0अधि0 1927, धारा-3/28 उ0ख0इ0ल0 व वन उपज नियामावली 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

 

1.उ0नि0 सतेंद्र सिंह बुटोला

2.हे0कॉ0 हरेन्द्र सिंह

 

3.हे0कॉ0 शिवसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *