December 23, 2024 5:09 pm

December 23, 2024 5:09 pm

ITBP 8वीं वाहिनी गौचर द्वारा विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को भ्रष्टाचार के प्रति किया जागरुक। 

सम्पादक :- दीपक मदान

गौचर (चमोली)। ITBP 8वीं वाहिनी गौचर द्वारा विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति किया गया जागरुक । सर्वप्रथम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के द्वारा ITBP के अधिकारी सब इंस्पेक्टर रेशु यादव, राजेश, हरि लाल, सुरेन्द्र लाल को तिलक लगाकर बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया । वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा सेंट्रल विजलेंस अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा हैं जो 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक संपूर्ण देश में मनाया जा रहा हैं । जिसका उद्देश्य जनता को तथा भावी पीढ़ी को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। यह एक अच्छी पहल की गई हैं समाज में कोई भी भ्रष्टाचार न करें और न ही ऐसा करने की से सोचें। अधिकतर देखा जाता हैं कि समाज में कितने ऐसे अधिकारी गण होते हैं जो आम नागरिकों का छोटा सा करने के लिए भी रिश्वत लेते हैं या किसी बड़े काम को करने के लिए रिश्वत लेते हैं या किसी को नौकरी लगाने का आश्वासन देकर भ्रष्टाचार करते हैं जो कानूनी अपराध हैं । जिसके तहत ऐसा करने वालों को कानूनी तौर पर दण्डित कर जेल भेज दिया जाता हैं जिसे आजीवन कारावास भी हो सकता हैं । इस तरह के भ्रष्टाचार जो समाज में हो रहे हैं ऐसा न हो इसलिए आने वाले भावी पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना अनिवार्य हैं । इस मौके पर ITBP के अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को भ्रष्टाचार प्रति शपथ भी दिलाई गई। तथा कहा कि सत्य निष्ठा के साथ रहना चाहिए और न तो किसी से रिश्वत लेंगे और न ही किसी को रिश्वत देंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापक गण मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *