सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया।
टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक-28/10/2024 दौराने चैकिंग अभियुक्त विवेक पुत्र स्वर्गीय विजेंन्द्र राठी निवासी ग्राम भापडोदा थाना माडोठी जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी राजा गार्डन निकट मछली तालाब थाना कनखल जनपद हरिद्वार को रेगुलेटर पुल से आगे बाल्मीकि बस्ती की तरफ से 05.272 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया मेरे माता-पिता का देहांत 2वर्ष पूर्व हो गया था हरियाणा झज्जर से हरिद्वार अपनी मुंह बोली बहन तमन्ना पत्नी रुस्तम उर्फ मुन्ना के साथ राजा गार्डन में सनोज के मकान में किराए पर रहता हूं तमन्ना पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुकी है। शराब/भांग का नशा करता हूं यह गांजा हरिद्वार में संजय नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था जिसके लिए मुझे पैसे मिलते हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 799/2024 धारा 8/20/29 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम गिरफ्तार अभियुक्त
1-विवेक पुत्र विजेंन्द्र राठी निवासी ग्राम भापड़ोदा थाना माडोठी जिला झज्जर हरियाणा
पढ़ाई 12th तक पढ़ाई
हाल निवासी सनोज का मकान नई मच्छी तालाब कॉलोनी राजा गार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1-05.272 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
वांछित अभियुक्त गण
1-बिल्ली निवासी हरिद्वार
2-संध्या निवासी गायत्री विहार ज्वालापुर हरिद्वार
3-सनोज पुत्र कालूराम निवासी नयागांव देवीपुरा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
2-का01427रवि चौहान
3-का01412अर्जुन चौहान